Wednesday, January 13, 2010

इस सप्ताह के विनर

इस सप्ताह के हमारे विजेता हैं श्री मनोज कुमार जी जिन्होंने हमारे दोनों प्रश्नों के उत्तर बिलकुल सही दिए दोनों प्रश्नों के जवाब यह हैं |
१) गणेशजी की पत्नियो के नाम रिद्दी एवं सिद्दी हैं |
२) सूर्य के राशी परिवर्तन को संक्रांति के नाम से जाना जाता हैं |
हमारे पास कुल १२ सही जवाब आये जिनमे कुछ नाम हैं चेतन,राखी,मयूर,राजेश, संतोष व अन्य |

Saturday, January 9, 2010

रोमांस का विज्ञान

अहमदाबाद में आयोजित एक राष्ट्रीय परिसंवाद में में एक मनोविद ने "केमिस्ट्री ऑफ़ रोमांस "विषय पर एक शोधपत्र पेश किया जिसमे बहुत सी रोचक जानकारिया उभर कर सामने आई जिसके अंतर्गत बताया गया की जब कोई व्यक्ति प्रेम में पड़ता हैं तो उसके शारीर में कामुकता,आकर्षण लगाव इन तीन चरणों में रासायनिक रिएक्सन से बदलाव आते हैं | पहले चरण में मस्तिष्क में टेस्टोस्टेरोंन इस्ट्रोजन नामक रासायनिक श्राव होने से आकर्षण गंध उत्पन्न होती हैं इसमें पुरुष बाह्य आकर्षण स्त्री सोशल स्टेटस को महत्व देती हैं जबकि दुसरे चरण में "नोरफेनफ्रिन, डोपामिन सिरोटोनिन" के श्राव से प्रिय पात्र से बार बार मिलने की इच्छा और उसके बिन बेचैनी जैसी हालत होती हैं और तीसरे चरण में "ओक्सीटोसिन वेजोप्रेसीन" नामक रसायनों के श्राव से व्यक्ति में विश्वास उत्तेजना बढती हैं किसी भी शर्त पर उसे पाने की इच्छा प्रबल हो जाती हैं जिसके लिए व्यक्ति विशेष कुछ भी कर गुजरने को तत्पर हो जाता हैं |

Monday, January 4, 2010

इस सप्ताह के प्रश्न

पिछले सप्ताह पूछे गए प्रश्नों के उत्तर यह हैं |
) मंगल ग्रह को पृथ्वी का पुत्र कहा जाता हैं |
) चन्द्रमा सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह हैं |
हमारे इस सप्ताह के विजेता हैं "चारुष जी" जिन्होंने हमें बिल्कुल सही जवाब भेजा|

अब
प्रस्तुत हैं इस सप्ताह के प्रश्न -

)भगवान गणेश की पत्नियो के नाम क्या हैं ?
)सूर्य ग्रह के राशी परिवर्तन को किस नाम से जाना जाता हैं ?