Monday, August 30, 2010

धिक्कार हैं दिल्ली पर

कल रविवार की सुबह जब अखबार देखा तो एक ऐसी खबर पढने को मिली जिसे पढकर ना सिर्फ अपने इंसान होने पर शर्म आई बल्कि दिल्ली में रहने के कारण और भी जलालत महसूस हुई,हिन्दुस्तान टाईम्स की फ्रंट पेज की खबर थी की शंकर मार्केट में एक स्त्री ने चार दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया और वह बिना सहायता के मर गयी उसकी बच्ची को कुत्ते खाने का प्रयास कर रहे थे(ऐसा उस स्त्री ने स्वयं अपनी मदद करने वाली को बताया की उसने खुद बच्चे को बाहर निकाला तथा उसकी नाल खींचकर अलग की ) तब किसी ने उसकी मदद की वह स्त्री जिसने उस बच्चे को बचाया उसे भी परेशान किया जा रहा हैं यहाँ विचारणीय बात यह हैं शंकर मार्केट एक अच्छे इलाके में पड़ता हैं जहाँ रोजाना हज़ारो सभ्य व अमीर व्यक्ति चलते हैं वहां जब यह स्त्री उस हालत में तड़फ रही थी क्या कोई  एक शख्स उसकी मदद नहीं कर सकता था कम से कम पुलिस को खबर तो की ही जा सकती थी कोई प्राणी चार दिन से सड़क में पड़ा तड़फ रहा हो और दिल्ली वाले उसकी मदद करने के बजाये तमाशा देख रहे हो क्या यही हमारे सभ्य समाज में रहने का आचरण हैं यह सब देखकर तो खुद को इंसान कहलाना भी बड़े शर्म की बात प्रतीत होता हैं |
यहाँ एक बात और भी विचार करने की हैं की जिस पत्रकार ने उस स्त्री की तस्वीरे खिंची हैं वह स्वयं भी एक स्त्री हैं उसने उस स्त्री की दर्द से तड़फते हुए तस्वीरे तो भेजी हैं तस्वीरे चार दिनों की हैं जिससे यह साबित होता हैं की उसे यह सब पता था बावजूद इसके उसने खबर बनाने के लिए उस स्त्री की मदद नहीं की क्या वह पहले दिन जब वो स्त्री दर्द से तड़फ रही थी उसकी किसी भी प्रकार से मदद नहीं कर सकती थी अगर यही हमारी दिल्ली का आधुनिकपन हैं तो धिक्कार हैं दिल्ली पर और उसमें रहने वालो पर.....................................   

Tuesday, August 3, 2010

डायन महंगाई खाए जात हैं |

"डायन महंगाई खाए जात हैं" अभी कुछ दिनों से यह गीत लगातार सुनाई दे रहा हैं | आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म "पीपली लाइव" का यह गीत आजकल की हकीकत को बयां करता हुआ लगता हैं, वाकई इस गीत को सुनकर आम आदमी की परेशानिया उजागर हो जाती हैं | इस फिल्म और गीत के लिए आमिर बधाई के पात्र हैं वैसे कुछ ही दिनों में यह प्रदर्शित भी होने वाली हैं और आमिर का नाम होने के कारण इसका हिट होना भी निश्चित ही हैं यह भी हो सकता हैं की यह फिल्म देश विदेश में कई अवार्ड्स भी जीत ले वैसे आमिर की प्लानिंग को देखते हुए यह फिल्म ऑस्कार के लिए भी नामित हो सकती हैं,  तब तक इस गीत का आनंद अवश्य ले |