Friday, November 19, 2010

मरता बेचारा गरीब ही है

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में बहुमंजिला गैर कानूनी ईमारत के गिर जाने से करीब ७५ लोगो की मौत हो गयी उनमे से अधिकतर लोग गरीब मजदूर थे जो ना जाने किस प्रकार इस महंगाई भरे शहर में अपना जीवन यापन कर रहे थे | महानगर में ऐसी कई और इमारते हैं जिनमे लोग रह रहे हैं यह इमारते सरकार द्वारा तय मानको को एक तरफ रखकर थोड़े से लालच के चलते रातोरात गैर कानूनी तरीके से खड़ी कर दी जाती हैं (सरकार के लोग भी इसमें शामिल रहते हैं ) जब भी कोई दुर्घटना होती हैं बिने सोचे समझे गरीब जनता को परेशान  कर दिया जाता हैं जो गुनाह्गार हैं वो फिर भी बच जाते हैं बेचारी  जनता कुछ दिन चिल्ला चिल्ला कर अपने अपने काम मे लग जाती हैं |
पर मरता बेचारा गरीब ही है