Wednesday, August 20, 2014

नष्ट होती प्रतिभा –विराट कोहली


नष्ट होती प्रतिभा –विराट कोहली



कोई भी नैसर्गिक प्रतिभा कैसे नष्ट होती हैं इसका ताज़ातरीन उदाहरण विराट कोहली को देखकर लगाया जा सकता हैं एक ऐसा खिलाड़ी जिसे देश का भावी क्रिकेट कप्तान माना जा रहा था आज टीम मे अपनी जगह बचा पाने के लिए संघर्ष कर रहा हैं इंग्लैंड दौरा विराट के लिए एक भयावह व डरावना सपना साबित हुआ हैं 5 टेस्ट मैचो की 10 पारियो मे उनका स्कोर लगभग 150 रन रहा हैं उनकी विलक्षण प्रतिभा व पिछले प्रदर्शन को देखते हुये ही उन्हे सभी मैचो मे खिलाया गया अन्यथा उनकी जगह कोई और खिलाड़ी होता तो उसे 2 मैचो के बाद ही बाहर कर दिया गया होता | विराट जैसे जैसे सफलता पाते गए यह भूलते गए की सफलता सिर्फ उनके बल्ले से निकालने वाले रनो के कारण हैं नाकी उनके द्वारा किए जा रहे विज्ञापन “23 का हूँ अब नहीं पटाऊंगा तो कब” “बार बार देखो” तथा “बहुत कुछ हैं दिखाने को” के कारण,यह विज्ञापन पैसा तो दे सकते हैं परंतु आपसे आपकी सबसे बड़ी वस्तु आपका नैसर्गिक खेल अवस्य छिन लेंगे क्या आपने सचिन तेंदुलकर जैसी प्रतिभा से ऐसी कभी गलती होते देखी हैं नहीं ना यही वो फर्क हैं जो सचिन को सचिन बनाता हैं सचिन जहां विदेशी दौरो मे अपनी पत्नी तक को नहीं ले जाते थे वही विराट कोहली जैसे खिलाड़ी अपनी फिल्मी गर्लफ्रेंड को साथ मे रखता हैं तो खेल फिर व्यक्तिगत खेल हो जाता हैं देश से जुड़ा खेल नहीं यानि थोड़ा सा नाम बनाइये फिर विदेशी दौरे पर अपनी गर्ल फ्रेंड संग मौज करिए देश की हार जीत तो चलती ही रहती हैं वैसे भी हम हिंदुस्तानी अपने देश के लिए कितना सोचते हैं यह तो सब जानते ही हैं |

Monday, August 18, 2014

फूल व उपहार -



फूल व उपहार -

हम अक्सर अपने दोस्तो रिश्तेदारों को फूलो का उपहार देना पसंद करते हैं पर इन फूलो के उप हार देने के पीछे क्या आश्रय छुपा होता हैं हम मे से बहुत से लोग नहीं जानते हौं बस जानते हैं तो इतना की अगर कोई किसी को लाल गुलाब उपहार मे देता हैं तो वह उसका प्रेम पाना चाहता हैं या वह अपने प्यार का इजहार करना चाहता हैं | आइए देखते है की फूलो के इन उपहारो के पीछे क्या क्या मतलब छुपा होता हैं

ओरकिड्स –यह फूल निस्वार्थ प्रेम को दर्शाता हैं यह फूल खासतौर से अपनी माँ को भेंट किए जाते हैं |

ओरिएंटल लिली- यह फूल अपने से बड़ो को आभार या सम्मान प्रकट करने के लिए दिया जाता हैं |

ट्यूलिप-किसी को बधाई या प्रोत्साहन देने के लिए इस फूल को दिया जाता हैं |

फ़ौरसिथिया-यह फूल घर आए मेहमान का स्वागत करने के लिए दिया जाता हैं |

कोर्नशन –यह फूल सदभावना का प्रतीक हैं जो अपने दोस्तो व रिश्तेदारों को किसी भी खुशी के मौके पर दिये जा सकते हैं |

मिनी एन्थूरियम –यह फूल अपने परिजन के यहाँ ग्रह प्रवेश होने पर तोहफे के रूप मे दिये जाते हैं |

डेज़ी-यह फूल माफी मांगने हेतु दिये जाते हैं |

मैरिगोल्ड- किसी दुखभरे मौके मे यह फूल दिये जाते हैं |

गुलाब-लाल –प्रेम का प्रतीक,पीला दोस्ती का प्रतीक,गुलाबी-विश्वास का प्रतीक,सफ़ेद-शांति व ईमानदारी का प्रतीक,नारंगी-अपने से ऊंचे पद वाले व्यक्ति को दिया जाता हैं |


Friday, August 15, 2014

प्रेम अभिव्यक्ति-

प्रेम अभिव्यक्ति-

विक्टर हयुगों-जीवन का सबसे बड़ा सुख यह प्रतीति हैं की हमे कोई हमारी ही खातिर प्यार करता हैं इतना ही नहीं हमारी कमियो के बावजूद भी हमे प्यार करता हैं |


ब्रायन -पुरुष के हृदय की दया,प्रेम,सहृदयता हमे क्या प्रभावित करेगी इन गुणों की अक्षय भंडार तो हम नारिया ही हैं इनके कुछ जूठे टुकड़े देकर हम ही इन्हे कृताज्ञ करती हैं और सौन्दर्य....... तो पुरुष के ऊबड़ खाबड़ व्यक्तित्व मे सौन्दर्य के लिए स्थान ही कहाँ हैं की उससे वह किसी कों प्रभावित कर सके हाँ ..... अपने आँधी तूफानो के बीच जहां हम कांप उठती हैं वहाँ बिना हिलेडुले,घबराए अपनी जगह पर खड़े रहने की क्षमता पुरुष मे हैंऔर उसी के लिए हम अपना सर्वस्व उसे समर्पित करती हैं |