चौकिये मत यह शीर्षक देखकर अजी ऐसा कहने की हमारी बिलकुल भी इच्छा नहीं हैं हम तो बस एक चैनल के द्वारा दिखाए जा रहे प्रोमो को देखकर यह लिखने पर बाध्य हुए हैं राखी का स्वयंवर कार्यक्रम की तरह ही अब राहुल महाजन का स्वयंवर की भी तैयारी इस चैनल में दिखाई जा रही हैं अब आ़प ही बताये की कोई व्यक्ति जो अपने पिता की हत्या के मात्र ६ माह बाद ड्रग्स लेता पकड़ा गया हो पिता की मौत का ग़म मनाने के बजाय अपनी प्रेमिका से विवाह करना ज्यादा ज़रूरी समझता हो जानवरों की तरह हँसता हो,विवाह के एक वर्ष के भीतर ही पत्नी को मारता हो तथा तलाक दे देता हो,किसी कार्यक्रम में कई लडकियो के साथ फ्लर्ट करता हो क्या ऐसे लड़के सो काल्ड तलाकशुदा मर्द से कोई अपनी बिटिया की शादी करना चाहेगा ?
इस कार्यक्रम के प्रोमो से यह लगता हैं की जिस तरह से इसका प्रचार किया जा रहा हैं बहुत जल्द ही यह कार्यक्रम शुरू भी हो जायेगा और हम आ़प सब भी इसे देखेंगे और पैसे के इस खेल के चलते यही सोचने पर मजबूर होंगे की वाकई........... इस देश में कुंवारे मर गए हैं
Thursday, December 24, 2009
Tuesday, December 22, 2009
इस सप्ताह के प्रश्न
इस सप्ताह के प्रश्न यह रहे |
१)भगवान शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या हैं |
२)विद्या व वाणी का देवता किसे माना जाता हैं |
आपके जवाब हम तक रविवार शाम तक आ जाने चाहिए |
१)भगवान शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या हैं |
२)विद्या व वाणी का देवता किसे माना जाता हैं |
आपके जवाब हम तक रविवार शाम तक आ जाने चाहिए |
Friday, December 18, 2009
सप्ताह नंबर ३
इस सप्ताह के प्रश्न -
१)ज्योतिष में किस ग्रह को "माता" से सम्बंधित माना गया हैं ?
२)मांगलिक किसे कहाँ जाता हैं ?१)जो मंगलवार को पैदा हुआ हो २)जिसकी कुंडली के १,४,७,८,१२ भाव में मंगल ग्रह हो ३)जो मंगल की राशी में जन्मा हो ?
आपके उत्तर हमें रविवार शाम तक मिल जाने चाहिए |
१)ज्योतिष में किस ग्रह को "माता" से सम्बंधित माना गया हैं ?
२)मांगलिक किसे कहाँ जाता हैं ?१)जो मंगलवार को पैदा हुआ हो २)जिसकी कुंडली के १,४,७,८,१२ भाव में मंगल ग्रह हो ३)जो मंगल की राशी में जन्मा हो ?
आपके उत्तर हमें रविवार शाम तक मिल जाने चाहिए |
उंगलिया बताये मेलजोल का राज़
हमारी उंगलियों की लम्बाई हमारे सामाजिक व्यवहार को दर्शाती हैं | ऑक्सफोर्ड और लिवरपूल विश्वविधालय के शोधकर्ताओ ने अपने अध्ययन के आधार पर ऐसा कहाँ हैं,उनका कहना हैं की जिन गर्भवती महिलाओ का समाज के प्रति सहयोगी व्यवहार रहता हैं उनके गर्भ में एंड्रोजन हार्मोन का स्राव भी ठीक ढंग से होता हैं|गर्भ में एंड्रोजन हार्मोन पुरूष वाले गुण जैसा की आक्रामकता और मजबूती के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं | वैज्ञानिको के अनुसार माता पिता में पाए जाने वाले एंड्रोजन भ्रूण के विकास के समय उंगलियों की लम्बाई को प्रभावित करता हैं| एंड्रोजन के स्तर में बढोत्तरी का कारण दूसरी उंगलियों के तुलना में चौथी ऊँगली का विकास ज़्यादा होता हैं | अपने अध्ययन में वैज्ञानिको ने उंगलियों की लम्बाई के अनुपात को हार्मोन के प्रभाव दिखने के लिए संकेत के तौर पर उपयोग किया | उन्होंने वानर प्रजातियों के सामाजिक व्यवहार के सम्बन्ध में तुलनात्मक अध्ययन किया व पाया की बबुनो की चौथी ऊँगली दूसरी की अपेक्षा अधिक लम्बी होती हैं जिससे पता चलता हैं की जन्म से पहले उनमे एंड्रोजन का बहुत प्रभाव पड़ा था |
Wednesday, December 16, 2009
कैसी होगी "माय नेम इज खान "
आख़िर" माय नेम इस खान" के प्रोमो आ ही गए |प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा हैं की यह भी अमरीका पर हुए ९/११ हमले पर बनी कोई फ़िल्म होगी, इस विषय पर अब तक बॉलीवुड में ४ फिल्मे (मदहोशी,न्यूयोर्क,यु होता तो क्या होता,व कुर्बान ) बन चुकी है जिसमे से दो फिल्मे यश राज बैनर की हैं| यह देखना दिलचस्प होगा की करन जौहर ने इस फ़िल्म में क्या अलग दिखने का प्रयास किया हैं |शाहरुख़ खान इस में राज कपूर की तरह भोले लगने वाले किरदार में नज़र आ रहे हैं जो दुनिया को अपने ही नजरिये से देखता हैं तथा फ़िल्म के अंत में अमरीकी राष्ट्रपति से एक खास तबके के ख़िलाफ़ चलायी जा रही जंग को रोकने के लिए कहना चाहता हैं क्यूंकि वह स्वयं अपने नाम के कारण अमरीकी कानून द्वारा प्रताड़ित किया जा चुका हैं जिससे उसकी हंसती खेलती दुनिया तबाह हो चुकी हैं | इसी तरह की कहानी अभी कुछ दिन पहले आई फ़िल्म "न्यूयोर्क" में भी दिखाई गई थी अब देखते हैं की यह फ़िल्म क्या नया दर्शाती हैं | तब तक इसके प्रोमो का मज़ा लीजिये |
अब मिलेगा उत्तरांचली प्रसाद
देवभूमि उत्तरांचल में आ रहे तीर्थयात्रियो को अब बद्रीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री,आदि उत्तरांचल के तीर्थो पर प्रसाद के रूप में उत्तरांचल में पाये जाने वाले चौलाई,कुट्टू,व तिल से बना भोगपदार्थ(प्रसाद) मिला करेगा| हैसको नामक संस्था ने स्थानीय महिलाओ को प्रसाद बनाने के इस काम में लगाया हैं | देवभूमि की यात्रा पर प्रतिवर्ष लाखो श्रद्धालु लोग भगवान के दर्शनों हेतु आते हैं ऐसे में यदि राज्य में पायी जाने वाली वस्तुओ से ही अगर प्रसाद सामग्री प्रदान की जाए तो न सिर्फ़ राज्य को एक बेहतरीन रोज़गार मिलेगा बल्कि इससे आमदानी भी बढेगी साथ साथ राज्य में पाई जाने वाली इन वस्तुओ के विषय में जानकारी भी बढेगी ऐसा इस संस्था का सोचना हैं |
स्थानीय महिलाओ को इस सस्था ने समूहों के रूप में काम करने हेतु विभिन्न तीर्थ स्थलों में आउट लेट भी प्रदान किए हैं जहाँ इस वर्ष इन्होने बद्रीनाथ में ६ लाख, केदारनाथ में ३ लाख व यमनोत्री में १ लाख ६० हज़ार का प्रसाद बेचा | चौलाई,कुट्टू,तिल व अन्य वस्तुओ को मिलाकर लड्डू के रूप में प्रसाद बनाया जाता हैं तथा उसे रिंगाल की टोकरी में रखकर तुलसी की माला से सजाया जाता हैं व अगरबत्ती के साथ प्रसाद के रूप में दिया जाता हैं |यह सारी वस्तुए व्रत के दौरान भी खायी जाती हैं व देर तक ख़राब भी नही होती हैं | वाकई इस तरह का प्रयास सराहनीय हैं |
स्थानीय महिलाओ को इस सस्था ने समूहों के रूप में काम करने हेतु विभिन्न तीर्थ स्थलों में आउट लेट भी प्रदान किए हैं जहाँ इस वर्ष इन्होने बद्रीनाथ में ६ लाख, केदारनाथ में ३ लाख व यमनोत्री में १ लाख ६० हज़ार का प्रसाद बेचा | चौलाई,कुट्टू,तिल व अन्य वस्तुओ को मिलाकर लड्डू के रूप में प्रसाद बनाया जाता हैं तथा उसे रिंगाल की टोकरी में रखकर तुलसी की माला से सजाया जाता हैं व अगरबत्ती के साथ प्रसाद के रूप में दिया जाता हैं |यह सारी वस्तुए व्रत के दौरान भी खायी जाती हैं व देर तक ख़राब भी नही होती हैं | वाकई इस तरह का प्रयास सराहनीय हैं |
Thursday, December 10, 2009
सफल नही होगी रोकेट सिंह
रणबीर कपूर को अगली तीन फिल्मो में काम करने के लिए एक प्रोडक्सन हाउस ने "५० करोड़" की ऑफर की हैं |यह ख़बर वाकई हैरान करने वाली हैं, क्या रणबीर इतने बढ़िया व बिकाऊ एक्टर हैं ?हमारे हिसाब से तो रणबीर को अभी से एक्टर का खिताब देना भी जल्दबाज़ी होगी अभी उन्हें फिल्मो में आए केवल डेढ़ साल ही हुआ हैं तथा उन्होंने अभी कोई ऐसी फ़िल्म भी नही की हैं जिससे उनकी पुरी एक्टिंग प्रतिभा का अंदाज़ा लगाया जा सके जो भी फिल्मे उन्होंने की हैं सभी बड़े प्रोडक्सन हाउस व बड़े निर्देशकों की है जिनकी फिल्मो की मार्केटिंग इस तरह से की जाती हैं की वह हिट की सूचि में आ जाती हैं भले ही उनमे कोई भी एक्टर हो |
अब "रोकेट सिंह" का विश्लेषण करे तो पता चलता हैं की इस फ़िल्म का चलना मुश्किल हैं कारण इस फ़िल्म में नायक को सरदार की भूमिका में दिखाया गया हैं और वो भी सेल्समैन के रूप में जो की लगभग नामुमकिन सा लगता हैं (रणबीर इस गेट अप में जमे नही) ज्योतिषीय दृष्टि से देखे तो कल की तारीख का जोड़ २ बनता हैं जो की स्त्री प्रधान संख्या हैं रणबीर कपूर के अंको का जोड़ ४ बनता हैं तथा फ़िल्म के नाम के अंको का जोड़ भी ४ बनता हैं जिससे इस फ़िल्म पर ग्रहण योग बन जा रहा हैं कारण रिलीज़ डेट का अंक २ चंद्र से सम्बंधित व फ़िल्म तथा नायक के अंक राहू से सम्बंधित हैं अतः यह फ़िल्म सफल नही होगी
अब "रोकेट सिंह" का विश्लेषण करे तो पता चलता हैं की इस फ़िल्म का चलना मुश्किल हैं कारण इस फ़िल्म में नायक को सरदार की भूमिका में दिखाया गया हैं और वो भी सेल्समैन के रूप में जो की लगभग नामुमकिन सा लगता हैं (रणबीर इस गेट अप में जमे नही) ज्योतिषीय दृष्टि से देखे तो कल की तारीख का जोड़ २ बनता हैं जो की स्त्री प्रधान संख्या हैं रणबीर कपूर के अंको का जोड़ ४ बनता हैं तथा फ़िल्म के नाम के अंको का जोड़ भी ४ बनता हैं जिससे इस फ़िल्म पर ग्रहण योग बन जा रहा हैं कारण रिलीज़ डेट का अंक २ चंद्र से सम्बंधित व फ़िल्म तथा नायक के अंक राहू से सम्बंधित हैं अतः यह फ़िल्म सफल नही होगी
Sunday, December 6, 2009
इस सप्ताह के प्रश्न २
इस सप्ताह के प्रश्न यह हैं |
१) कौन से ग्रह को लगातार दो राशियो का स्वामी माना गया हैं |
२) भारत वर्ष की जन्म पत्रिका का जन्म लग्न क्या हैं |
हिंट -इन दोनों प्रश्नों के उत्तर आपको हमारे इसी ब्लॉग में मिल जायेंगे |आपके जवाबो की प्रतीक्षा में ......................
१) कौन से ग्रह को लगातार दो राशियो का स्वामी माना गया हैं |
२) भारत वर्ष की जन्म पत्रिका का जन्म लग्न क्या हैं |
हिंट -इन दोनों प्रश्नों के उत्तर आपको हमारे इसी ब्लॉग में मिल जायेंगे |आपके जवाबो की प्रतीक्षा में ......................
प्रतियोगिता नंबर १ के उत्तर
प्रतियोगिता नंबर १ के उत्तर यह रहे |
१)हनुमानजी शिवजी के ग्यारहवे रूद्र अवतार हैं |रावण ने अपने दस सिरों से भगवान शिव को प्रसन्न कर रखा था जिस कारण उसका वध करने में श्रीराम जी की सहायता हेतु भगवान शिव ने ग्यारहवे रूद्र अवतार के रूप में हनुमान बनकर जन्म लिया |
२)शुक्र ग्रह
इस सप्ताह हमें १२ लोगो ने जवाब दिए जिसमे से केवल चार लोगो ने सही जवाब दिए और हमारे इस सप्ताह की विजेता हैं" बंगलुरु से श्रीमती सुमन" जिन्होंने दोनों प्रश्नों के उत्तर बिल्कुल सही दिए |मनोज जी,ऋचा दुआ,दिगंबर जी तथा चारुष सिंह इनके प्रयास भी सराहनीय रहे
१)हनुमानजी शिवजी के ग्यारहवे रूद्र अवतार हैं |रावण ने अपने दस सिरों से भगवान शिव को प्रसन्न कर रखा था जिस कारण उसका वध करने में श्रीराम जी की सहायता हेतु भगवान शिव ने ग्यारहवे रूद्र अवतार के रूप में हनुमान बनकर जन्म लिया |
२)शुक्र ग्रह
इस सप्ताह हमें १२ लोगो ने जवाब दिए जिसमे से केवल चार लोगो ने सही जवाब दिए और हमारे इस सप्ताह की विजेता हैं" बंगलुरु से श्रीमती सुमन" जिन्होंने दोनों प्रश्नों के उत्तर बिल्कुल सही दिए |मनोज जी,ऋचा दुआ,दिगंबर जी तथा चारुष सिंह इनके प्रयास भी सराहनीय रहे
Tuesday, December 1, 2009
इस सप्ताह के प्रश्न
१)हनुमान जी को कौन सा रूद्र अवतार माना जाता हैं और क्यों ?
2)ज्योतिष में "हीरा" रत्न किस ग्रह से सम्बंधित माना जाता हैं ?
2)ज्योतिष में "हीरा" रत्न किस ग्रह से सम्बंधित माना जाता हैं ?
Subscribe to:
Posts (Atom)