लीजिये दोस्तों जिससे हम बचना चाह रहे थे हमें आज उसी का आंकलन करना पड़ रहा हैं, हमारे कुछ दोस्तों का कहना हैं की किशोर जी इस साल आई पी एल का विजेता कौन होगा ज़रा इसका पता लगाईये| अब हम क्या कहे की भाई हमारी क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं हैं मगर एक भारतीय होने के नाते हम अपनी टीम को जीतता हमेशा देखना चाहते हैं पर यह आई पी एल तो मात्र पैसा बनाने का जरिया हैं इसमें जीत हार के कोई मायने तो हैं नहीं |
फिर भी अगर आंकलन की दृष्टी से कहे तो हम ये तो बता सकते हैं की इस वर्ष यह खिताब चेन्नई सुपर किंग को मिल सकता हैं हालांकि मुंबई को इसका प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं परन्तु हमें ऐसा नहीं लग रहा की मुंबई यह ख़िताब जीतेगी, वैसे असली पता तो सेमीफाइनल की चार टीमो के आने के बाद ही चलेगा |
मुंबई,दिल्ली,चेन्नई,तथा राजस्थान यह चारो टीम्स सेमी फाइनल की टीमे हो सकती हैं |वैसे कही कही कलकत्ता की टीम भी उलट फेर कर सकती हैं ऐसा प्रतीत होता हैं |
हमारी अपनी पसंद की टीम मुंबई की टीम हैं |.......................................................शेष फिर
Tuesday, April 6, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)