दिलदार दिल्ली नहीं बलात्कारी दिल्ली
१६ दिसंबर को राजधानी दिल्ली में हुए बलात्कार की तपन अभी ठंडी भी नहीं हुयी थी की अचानक अन्य बलात्कारो की खबर भी तेजी से आने लगी हैं ताज़ा मामला नेपाली युवती के रेप का हैं जिसे ३ अज्ञात बलात्कारियो ने मरने के लिए नग्न अवस्था में सड़क पर फेक दिया था उसके सड़क पर रेप लिखे जाने से उस बेचारी के साथ क्या हुआ यह जाना जा सका जब तक पुलिस कुछ कर पाती एक अन्य घटना गांधीनगर दिल्ली में घटी जहाँ एक ५ वर्षीया नन्ही लड़की के साथ बलात्कार किया गया तथा उसे मारने की कोशिश भी की गयी यह हाल तो तब हैं जब दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं की हमारी दिल्ली महिलाओ के लिए कितनी सुरक्षित हैं हद तो तब हुयी जब पुलिस ने इस मामले को दबाने के लिए पीड़ित बच्ची के परिवार को पैसे दिए और कहाँ की वह मीडिया में ना जाए ।
विडम्बना...!
ReplyDeleteसाझा करने के लिए आभार...!
Mein bhi raj saini ke sath sehmt hoo...
ReplyDeletefrom : shayari.org.in
Great post thanks for sharing good information you can also visit
ReplyDeleteJobs for Pregnant Women