अभी कुछ दिनों पहले बिग बाज़ार जाना हुआ वहा जाकर देखा की किसी भी प्रकार का बेकार सामान वहां देकर उतनी कीमत के कूपन द्वारा आप तय रकम से चारगुनी खरीद करने पर छुट पा सकते हैं ।बड़ी बड़ी गाडियो में लोग अपने घरो का कबाड़ लाकर वहाँ दे रहे थे तथा खरीद दारी कर रहे थे ।यह सब देखकर एक सवाल मन में उठा की सरकार घर पर आने वाली कबाड़ी को अपना कबाड़ ना दे इससे पर्यावरण को नुक्सान पहुचता हैं ऐसा कहती हैं तथा स्कूलों में भी ऐसा प्रचार करती रहती हैं परन्तु बिग बाज़ार जैसे बड़े कोर्पोरेट ब्रांड को इसकी खुली छुट प्रदान करती हैं ।
Sunday, April 1, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment