जेब में २४ रुपये पड़े थे पत्नीने कहा कि जाकर दूध लाओ वो दूध का डब्बा उठाये चल पड़ा अभी रास्ते पर थोडा सा आगे ही बढ़ा था की उसे किसी बच्चे ने पुकार कर कहा बाबूजी एक रूपया दे दो दो दिन से भूखा हूँ उसने सोचा आखिर एक रुपये मे होता ही क्या हैं एक रुपये की कीमत ही क्या हैं आजकल और यह सोचते हुए उसने एक रुपये उस बच्चे को दे दिए आगे बढकर जब डेयरी पर पहुंचा तो तो दूध वाले ने दूध देने से मना कर दिया क्यूंकि दूध आज से ही २४ रुपये लीटर हो गया था और उसके पास केवल २३ रुपये ही थे अब उसे एक रुपये की कीमत का पता चल गया था |
Tuesday, January 18, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bhagwan ne aapki pareeksha le, ye dekhne ke liye ki ek rs kam padne par kya aap daan dene ki practice continue rakhte hain ya nahii.
ReplyDelete