प्रतियोगिता नंबर १ के उत्तर यह रहे |
१)हनुमानजी शिवजी के ग्यारहवे रूद्र अवतार हैं |रावण ने अपने दस सिरों से भगवान शिव को प्रसन्न कर रखा था जिस कारण उसका वध करने में श्रीराम जी की सहायता हेतु भगवान शिव ने ग्यारहवे रूद्र अवतार के रूप में हनुमान बनकर जन्म लिया |
२)शुक्र ग्रह
इस सप्ताह हमें १२ लोगो ने जवाब दिए जिसमे से केवल चार लोगो ने सही जवाब दिए और हमारे इस सप्ताह की विजेता हैं" बंगलुरु से श्रीमती सुमन" जिन्होंने दोनों प्रश्नों के उत्तर बिल्कुल सही दिए |मनोज जी,ऋचा दुआ,दिगंबर जी तथा चारुष सिंह इनके प्रयास भी सराहनीय रहे
Sunday, December 6, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
धन्यवाद।
ReplyDelete