Friday, December 18, 2009
उंगलिया बताये मेलजोल का राज़
हमारी उंगलियों की लम्बाई हमारे सामाजिक व्यवहार को दर्शाती हैं | ऑक्सफोर्ड और लिवरपूल विश्वविधालय के शोधकर्ताओ ने अपने अध्ययन के आधार पर ऐसा कहाँ हैं,उनका कहना हैं की जिन गर्भवती महिलाओ का समाज के प्रति सहयोगी व्यवहार रहता हैं उनके गर्भ में एंड्रोजन हार्मोन का स्राव भी ठीक ढंग से होता हैं|गर्भ में एंड्रोजन हार्मोन पुरूष वाले गुण जैसा की आक्रामकता और मजबूती के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं | वैज्ञानिको के अनुसार माता पिता में पाए जाने वाले एंड्रोजन भ्रूण के विकास के समय उंगलियों की लम्बाई को प्रभावित करता हैं| एंड्रोजन के स्तर में बढोत्तरी का कारण दूसरी उंगलियों के तुलना में चौथी ऊँगली का विकास ज़्यादा होता हैं | अपने अध्ययन में वैज्ञानिको ने उंगलियों की लम्बाई के अनुपात को हार्मोन के प्रभाव दिखने के लिए संकेत के तौर पर उपयोग किया | उन्होंने वानर प्रजातियों के सामाजिक व्यवहार के सम्बन्ध में तुलनात्मक अध्ययन किया व पाया की बबुनो की चौथी ऊँगली दूसरी की अपेक्षा अधिक लम्बी होती हैं जिससे पता चलता हैं की जन्म से पहले उनमे एंड्रोजन का बहुत प्रभाव पड़ा था |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत उपयोगी जानकारी दी है आपने!
ReplyDeleteधन्यवाद!