Thursday, October 8, 2009

हो रहा हैं भारत का उत्थान

आज सुबह जब पता चला की भारत के वैज्ञानिक "वी रामकृष्णन"जी को रसायन विज्ञानं में नोबल पुरस्कार दिया गया हैं तो बहुत खुशी हुई |एक ज्योतिषी होने के कारण इसका भान तो पहले से ही था जिसका उल्लेख मैंने इस ब्लॉग के मध्यम में भी किया था (भारत बनेगा नंबर वन )यह मैं दावे से कह सकता हूँ की यह तो सिर्फ़ शुरुआत भर हैं भारत आने वाले छः सालो में जबरदस्त तरक्की करेगा तथा विश्व पटल में अपना नाम दर्ज कराएगा|
जैसा की उल्लेख किया गया था की भारत खेल के क्षेत्र में भी काफ़ी अच्छी तरक्की करेगा वैसा होता प्रतीत भी हो रहा हैं पिछले कुछ महीनो से भारत क्रिकेट के अलावा भी अन्य खेलो में काफ़ी नाम कमा रहा हैं |सन २०१० व २०११ में भारत में ही बड़े खेलो का आयोजन हो रहा हैं, जिससे भारत विश्व में अपना लोहा मनवाएगा ऐसा मेरा विश्वास ही नही मानना भी हैं|................इति

No comments:

Post a Comment